एसडीएम ने आशाओं द्वारा निर्मित किये आयुष्मान कार्ड की रिपोर्ट जानी

जसवंतनगर, इटावा! सोमवार को मॉडल तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक दौरान उन्होंने पंचायत सहायक, आशाओं द्वारा निर्मित किये आयुष्मान कार्ड की रिपोर्ट जानी। एसडीएम ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत शासन प्रशासन की मंशानुसार सभी हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड चयनित लाभार्थियों के डोर टू डोर जाकर शत-प्रतिशत परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाये। इसको लेकर उन्होंने ग्राम सचिवों से कहा इसमें किसी भी कर्मी की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने कहा क्षेत्र का कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित न हो। उन्होंने मौजूद पंचायत सहायक, आशाओं द्वारा निर्मित किये आयुष्मान कार्ड की रिपोर्ट जानी। जिनके कार्यो में लापरवाही बरती गई उन्हें फटकार लगाते हुए जल्द सुधार लाने को कहा।  बताया गया है कि इस कार्ड के माध्यम से पंजीकृत अस्पतालों में इस कार्ड के माध्यम से अपना इलाज मुफ्त में करा सकते हैं। एसडीएम ने सभी कर्मियों से कहा आप सब सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं। आपके द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने से गरीब व्यक्तियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इस दौरान एडीओ पंचायत व ड़ा. बीरेंद्र सिंह ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों लगाए गए 57 कर्मियों द्वारा 6 हजार 342 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसमें अब तक 3 हजार 862 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। अब 2 हजार 480 लाभार्थियों के कार्ड बनने को बकाया है। जिसके लिए चयनित कर्मी डोर टू डोर लाभार्थियों के पास पहुंकर कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button