खनन अधिकारी 13 ट्रेकांे को सीज कर साढ़े पांच लाख का जुर्माना वसूला
चकरनगर, इटावा। भरेह क्षेत्र में इटावा के तेज तर्रार खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज की अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प। भरेह क्षेत्र में धडल्ले से हो रहे मौरम के अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने कार्यवाही करते हुए कुल 13 ट्रकों को पकड़ा जिनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारी ने सभी 13 ट्रकों के ऑनलाइन चालान कर 5 लाख 50 हजार का राजस्व वसूला गया।
बीते 1 हफ्ते से हनुमन्तपुरा चौराहे से बिठौली, भरेह, चकरनगर के रास्ते धड़ल्ले से मौरम का अवैध खनन परिवहन शुरू हो गया है और सैकड़ो की तादाद में रात दिन इस क्षेत्र से मौरम के ओवरलोडेड ट्रक पास होते हैं। प्रशासन ने अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है ओर आगे कार्यवाही इससे भी बड़ी देंखने को मिलेगी। रात दिन मिलाकर यदि मौरम व गिट्टी की गाड़ियों का आंकड़ा लगा लिया जाए तो कई सैकड़ा के पार होगा इसी के सापेक्ष अब प्रशासन ने भी अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। खनन अधिकारी का साफ तौर पर कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध खनन परिवहन बर्दाश्त नही किया जाएगा, अभियान बदस्तूर चलता रहेगा और कार्यवाही का सिलसिला भी जारी रहेगा। चकरनगर भरेह सहसों रुट पर अभी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है। एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने बताया है कि चकरनगर-भरेह में मौरम के अवैध खनन परिवहन व ओवरलोडिंग का प्रकरण संज्ञान में आया है,, आज से ही चकरनगर क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध हमारे द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।