इटावा में नवीन बेदी प्रतिष्ठा व कलशारोहण का हुआ शुभारंभ

* दों पालकियो में विराजमान श्री जी के साथ निकली घट यात्रा

फोटो:- नवीन वेदी स्थापना के लिए निकाली गई घट यात्रा। रथ पर विराजमान भगवान
 __________________________
इटावा, 19 जून।  सोमवार को  आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद  व प्रेरणा से शहर में त्रिदिवसीय नवीन बेदी प्रतिष्ठा व कलशारोहण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ
   प्रातः काल से ही जैन धर्म अनुयायी भक्ति भाव से मंदिर की ओर जाते दिखे सर्व प्रथम जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक व शांति धारा सम्पन्न की गई तत्पश्चात जैन श्रद्धालु चौगुर्जी स्थित जैन चैत्यालय से घट यात्रा प्रारम्भ हुई छोटी बालिकाए अष्ट कुमारियां अष्ट  प्रातिहार्य ले मंगल गीत गाते हुए  चल रही थी।          भगवान की दो भव्य पालकी के साथ, बैंड की धुन के साथ जैन धर्म के गीतों पर नृत्य व भगवान का गुणगान करते हुए 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन नवीन जिन मंदिर ऐस डी फील्ड पर पहुँची।
        आयोजक मंडल के वरिष्ट कार्यकर्ता अनुज जैन जसवंतनगर वालो ने बताया कि समस्त कार्यक्रम त्रिदिवसीय रहेंगे, जिसके अंतर्गत वेदि शुद्धि, मंदिर शुद्धि, जाप अनुष्ठान,मंडप प्रतिष्ठा, शिखर पर ध्वजा रोहण व कलशा रोहण आदि कार्यक्रम होंगे।
  आगरा के विद्वान राकेश शास्त्री के निर्देशन में ध्वजारोहण,मंदिर शुद्धि,आदि सफलतम सम्पन्न हुए। आयोजक मंडल ने समस्त बाहर से आये हुए व साधर्मी जन के समुचित स्वल्पाहार व भोजन व्यवस्था की गई थी
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध जैन, दिलीप जैन, चक्रेश जैन, देवेन्द्र जैन एवं अनुज जैन(शिवा कॉलोनी) मौजूद रहे।
____चेतन जैन/वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button