पीएम आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा करने के लिए पंचायत सचिवों को चेताया गया
*अभी लगभग आधे पात्र नहीं पा सके कार्ड
Madhav SandeshJune 19, 2023
फ़ोटो: बैठक में मौजूद पंचायत सचिव व पंचायत सहायक
जसवंतनगर(इटावा)। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनने की जसवंतनगर ब्लॉक क्षेत्र में धीमी चाल देखकर उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने ग्राम पंचायत सचिवों तथा पंचायत सहायकों पेच कसे हैं और लक्ष्य को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के उन्हें निर्देश दिए हैं।
अभी तक लक्ष्य 6342 के विरुद्ध 3863 ही क्षेत्र में बन सके हैं।
इस बावत बैठक करते जसवंतनगर के एडीओ पंचायत बाबू सिह ने बताया है कि 61 ग्राम पंचायतों में अंत्योदय कार्ड धारकों तथा श्रमिक कार्ड धारको के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने थे,मगर अभी धीमी गति के चलते 2480 लाभार्थी आयुष्मान कार्ड से वंचित रह गए हैं ।
समीक्षा बैठक कर उन्होंने सभी ग्राम पंचायत सचिवों, पंचायत सहायको से कहा है कि वंचित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र से बन जाने चाहिए, क्योंकि इन कार्डों का बनाया जाना शासन की प्राथमिकता में है। ताकि लोग स्वास्थ्य लाभ के इस कार्ड का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें। सचिवों और सहायकों को उन्होंने चेताया कि इस कार्य में शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में क्षेत्र भर के सभी पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायक मौजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 19, 2023