बुखार पर नियंत्रण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
इटावा! जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई से 21 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आशा एएनएम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि घरों के आसपास जलभराव ना होने दें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग किया जाए, नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए घर के अंदर जानवरों को ना रखा जाए ।उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित अवश्य किया जाए तथा सड़कों के किनारे झाड़ियों को कटवाया जाए । उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान को नोडल बनाया जाए तथा ब्लॉक स्तर पर एम .ओ.आई. सी. को नोडल बनाया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की 26 जून को होने वाली बैठक में माइक्रो प्लान तथा सभी तैयारियों के साथ आये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणिता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ,पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।