25 जून को होगा मिस्टर एवं मिस इटावा का फाइनल

 

इटावा! स्टार लाइट प्रोडक्शन द्वारा पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विरासत शाम, संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता तथा फैशन शो का आयोजन कराया जा रहा है जिसका फाइनल 25 जून को के के इंटर कॉलेज, पुरबिया टोला, इटावा मे दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा।

कार्यक्रम के लिए प्रेस वार्ता 19 जून को कराई गई जिसमें कार्यक्रम के डाइरेक्टर आरुष पटेल ने मीडिया को बताया कि इसके ऑडिशन 30 मई को हो चुके हैं जिसमे कुल 32 बच्चों का चयन कर उनको फाइनल मे भेजा गया है।

फाइनल मे निर्णायक मंडल की अहम भूमिका मे मिस्टर यूनिवर्सल क्रमिक यादव , मिसेस नीलम राय रहेंगे तथा सहायक निर्णायकों की भूमिका मे मिसेस सोना ठाकुर, मिसिस नेहा शर्मा एवं मिसेस सलोनी सक्सेना रहेंगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री कैलाश यादव एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप मे श्री पवन यादव जी मौजूद रहेंगे एवं इस कार्यक्रम की मुख्य सलाहकार की भूमिका मे चित्रा शक्ति वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक चित्रा परिहार रहेंगी।

कार्यक्रम के संस्थापक श्री प्रशांत यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराने का मकसद सभी मे भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि दिलाना है तथा ऐसे कार्यक्रम करने से नई पीढ़ी में प्रोत्साहन की वृद्धि होती है।

प्रेस वार्ता के मौके पर आरुष पटेल, चित्रा परिहार, सुशीला राजावत, तनिश सक्सेना , रिया शुक्ला, रितिका सिंह सोनी, विशाल सिंह सोनी,ऋषभ यादव, अनुराग यादव, अमन मिश्रा व संदीप यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button