फर्जी मुकदमा के भय से युवक ने फांसी लगाकर दी जान

 

चकरनगर, इटावा। सहसों थाना के गांव टिटावली में शनिवार रात्रि समय एक युवक ने सुसाइड नोट लिखते हुए घर के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह कमरे का दरवाजा न खुलने पर स्वजन को घटना की जानकारी हुई, तो घर में कोहराम मच गया। सुसाइड नोट में मृतक ने समीपवर्ती गांव की एक महिला सहित दो लोगों पर ब्लैकमेल करने व शिक्षक भाई का अपमान करने की बात पर आत्महत्या करने को मजबूर होने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक कानपुर रेंज व एसएसपी से कार्रवाई की मांग के लिए लिखा।

30 वर्षीय देवेंद्र बिहारी उर्फ सोनू यादव पुत्र जोधा सिंह शनिवार रात्रि समय एमपी से आने के बाद अपने कमरे में रात्रि विश्राम के लिए चला गया। सुबह दरवाजा न खुलने पर स्वजन ने रोशनदान से झांक कर देखा, तो सोनू का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उक्त दृश्य देखकर स्वजन में कोहराम मच गया। कुछ ही समय में समूचे गांव सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ठ के साथ पहुंची फॉरेंसिंग टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ते हुए रस्सी से पंखे के हुक पर फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारते हुए अपनी जांच पूरी की। तदोपरांत पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शिक्षक भाई कृष्ण बिहारी ने कुछ लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

मृतक के खिलाफ दिया गया था प्रार्थना पत्र

मृतक के भाई कृष्ण बिहारी ने बताया कि समीपवर्ती गांव की एक महिला व कुछ लोगों के द्वारा षड्यंत्र के तहत मृतक के खिलाफ पुलिस को एक दिन पूर्व प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसको लेकर मृतक भयभीत था और आये दिन उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। मृतक के क्षेत्र में कई दिन से न होने के बावजूद भी गलत तरीके से प्रार्थना पत्र दिया गया था। राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक सहसों ने बताया कि टिटावली में फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या की है, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button