दीवार गिरने से चार दबकर घायल

बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के ग्राम भिटारा में निर्माणाधीन मकान के चलते एक मिट्टी का कच्चा कमरा भरवारा कर गिरने से चार बच्चे दबने से चित्कार मच गया। चित्कार सुनकर आनन-फानन में गांव के लोग पहुंचे । गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए बच्चों को निकाला । जिनमें 1 बच्चे की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार जारी है । ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह उर्फ गामा ने घटना की सूचना थाना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी । विवेक जावला मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही लेखपाल मनोज कुमार भी वहां पहुंचे स्थिति का अवलोकन किया और घटना से संबंधित रिपोर्ट एसडीएम भरथना को सौंप दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड महेवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगमोहनपुर के मजरा भिटारा में देवचन्द्र दोहरे अपने मकान के पिछवाड़े में एक कच्चा कमरा है उसके पीछे वह एक पक्की दीवार बनवा रहा था । उसी कच्चे कमरे में चार बच्चे बैठे हुए खेल रहे थे और खाना भी खा रहे थे जिनमें अभिषेक बहादुर 18 वर्ष,भारतीय 15 वर्ष ,रुचि 12 वर्ष ,निहारिका 7 वर्ष अचानक वह कच्चा कमरा दोपहर 11रू00 बजे के करीब भरभरा कर गिर पड़ा जिसमें चारों बच्चे दब गए । घटना के चलते चीत्कार मच गया इस पर ग्रामीण इकट्ठा हुए आनन-फानन में दबे हुए बच्चों को निकाला जिन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा उपचार वास्ते सीएचसी महेवा भिजवाया गया बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए महेवा सीएचसी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां पर अभिषेक बहादुर भारती निहारिका को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। रुचि 12 वर्ष की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में उपचार जारी है । ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस और लेखपाल ने मौका मुआयना कर स्थिति से तहसील प्रशासन को अवगत करा दिया है । इस संबंध में एसडीएम भरथना कुमार सत्यम जीत ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने पर राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है उनकी रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button