कंधार एयरपोर्ट पर देर रात हुए तीन रॉकेट हमले ने लोगों में बढ़ाई दहशत, सभी उड़ानों को किया गया रद्द
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद तालिबान के आतंकियों ने तेजी सिर उठाना शुरू कर दिया है। तालिबान के बढ़ते कब्जे के बीच शनिवार रात कंधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट हमले हुए।
एएफपी समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि कंधार हवाईअड्डे पर लगातार तीन रॉकेट दागे गए जिनमें से दो रनवे से टकरा गए। इसके बाद हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।
एयरपोर्ट चीफ मसूद पश्तून ने बताया कि रनवे की मरम्मत का काम जारी है और यह रविवार देर शाम या रात तक फिर से चालू हो जाएगा। काबुल सिविल एविएशन अथॉरिटी के एक अधिकारी ने भी हमले की पुष्टि की है।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही अफगान सेना और तालिबान के बीच संघर्ष जारी है। बीते कुछ दिनों से तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान अब कंधार पर कब्जा करने की कोशिश में है, जो अब भी काफी हद तक अफगान सेना के नियंत्रण में हैं।