पंेशन बहाली को लेकर 27 को महारैली लखनऊ में
इटावा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनरतले पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के अंतर्गत जनपद के समस्त विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों के साथ 27 जून को चारबाग रेलवे स्टेडियम लखनऊ में होने वाली हुंकार महारैली को सफल बनाने के लिए सिंचाई विभाग के बैठक हाल में जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राजेश मिश्रा की अध्यक्षता मंे बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पंचायत व ग्राम विकास विभाग से 8 बसें कृषि, विभाग से दो बसें, सिंचाई विभाग से 2 बसें, शिक्षा विभाग से एक बस, पीडब्ल्यूडी विभाग से दो बस, नगर पालिका से दो बस व सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन से लखनऊ हुंकार रैली में प्रतिभाग करने का आश्वासन दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री अरुण दुबे द्वारा कहा गया कि एक समय वह था जब शिक्षक को वेतन पता ही नहीं था कि उसे कितना वेतन मिलता है क्योंकि वह प्रबंधक के ऊपर निर्भर रहता था कि वह किस शिक्षक को कितने दिन का वेतन दे रहा है। शिक्षक संघ की एकता के कारण शिक्षक सम्मानजनक नियमित वेतन प्राप्त कर रहा है और इस पर प्रबंध तंत्र का कोई हस्तक्षेप नहीं रह गया है। सिंचाई संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, कोषागार संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद धनगर, नगर पालिका से कर्मचारी वेलफेयर के अध्यक्ष राजीव यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन सिंह, प्रशांत पोरवाल, अशोक शर्मा द्वारा विकास भवन से अधिक से अधिक कर्मचारियों को लखनऊ ले जाने का आश्वासन दिया गया है। 27 जून को कचहरी मंे होने वाली हुंकार रैली में शत प्रतिशत भागीदारी करेगा। संचालन परिषद के संरक्षक प्रदीप सक्सेना ने किया।