भाजपा कार्यालय पर बैठक, डिप्टी सीएम कल इटावा मंे
इटावा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवा सुशासन व जनकल्याण के सफ़लतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश की 80 लोकसभा क्षेत्रो में जनसभाओ का आयोजन किया जा रहा है इनमें प्रधानमंत्री से लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सरीखे नेता संबोधित करेंगे।
इसी के तहत लोकसभा में 20 जून को आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में एक अति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे उपस्थित रहें। शिवमहेश दुबे ने प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिवमहेश दुबे ने बताया 20 जून को प्रदर्शनी पंडाल में प्रस्तावित जनसभा में प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा कर जनसभा को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में औरैया जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, औरैया जनपद प्रभारी प्रमोद अग्रहरि बॉर्डर, कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा से जिलामंत्री राकेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद कठेरिया, इटावा जिलामहामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिलामंत्री जितेन्द्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष सुशान्त दीक्षित, अनुग्रह सेंगर, राज्यवर्धन भदौरिया, अजय यादव, बासु चौधरी, रविधनगर समेत, लोकसभा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।