करंट लगने से युवक ने दम तोड़ा
चकरनगर, इटावा। भरेह थाना के गांव गढ़ा कास्दा में घर के उपर से निकली विद्युत लाइन की चपेटे में आने से शनिवार शाम को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में घायल को आयुर्विज्ञान विवि सैफई रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।
सुषमा देवी ने बताया कि उनके 31 वर्षीय पति जगत नारायण पुत्र श्रीराम शनिवार शाम सात बजे खाना बनाने के लिए छत पर रखी लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान छत के ऊपर से निकली विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार पर दौड़े स्वजन घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों की टीम ने आयुर्विज्ञान विवि सैफई रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। घटना से समूचे गांव में मातम छाया हुआ है। थानाध्यक्ष भरेह जयप्रकाश सिंह ने बताया पंचनामा की कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम कराते हुए शव स्वजन को सौंप दिया गया। रचित शर्मा, विद्युत उपखंड अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय तक विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत जैसी किसी घटना से अवगत नहीं कराया गया है। मामला संज्ञान में आता है, तो जांच पड़ताल कराई जाएगी।