कचौरा घाट यमुना पुल से पहले मौत को दावत देते जानलेवा गड्ढे
*पीडब्लूडी नही कर रहा कोई इंतजाम
Madhav SandeshJune 18, 2023
फोटो:-कचौरा घाट यमुना पुल पर जाने के लिए सड़क पर हुए जानलेवा गड्ढे
___________________________
जसवन्तनगर(इटावा)। याद होगा योगी सरकार जब सत्ता में आई थी तो एक बात जोर शोर से कही गई थी कि प्रदेश में प्रमुख सड़कों पर कहीं भी गड्ढे नहीं रहेंगे ।इस सरकार का पहला कार्यकाल बीतने के बाद दूसरा कार्यकाल भी अब चल रहा है मगर कई प्रमुख सड़कें तो ऐसी हैं जहां आज तक गड्ढे खत्म नहीं हुए है,उल्टे दोगुने चौगुनेनी बड़े हो गए हैं।
इसके पीछे योगी सरकार की मंशा को मटियामेट करने की जिम्मेदारी अफसरों की ही ठहराई जाएगी। जो मुख्यमंत्री के आदेशों को धता बताने से बाज नहीं आ रहे हैं।
जसवंत नगर इलाके में आगरा और इटावा जनपद को जोड़ने वाली एक सड़क कचोरा- बाह- फतेहाबाद रोड है।इस सड़क पर बना कचौरा घाट का पुल सेतु का काम करता है।
कचौरा पर यमुना नदी पुल पर बने करीब डेढ़ दशक होने को आया है। मगर इस पुल को इटावा और जसवंतनगर से जोड़ने वाली सड़क का आधा किलोमीटर हिस्सा आज तक अधिकारियों ने दुरुस्त नहीं कराया है।
कचौरा पुल चढ़ने से पहले लखेरे कुआं से थोड़ा आगे मौत को दावत देते इतने बड़े कई एक गड्ढे है।, जिनकी चपेट में अगर कोई बाइक या चौपहिया वाहन आ जाए तो चालक और सवारियां मौत के मुंह में जाने से नही बच सकती।ये गड्ढे वर्षों से मौत की दावत के पर्याय बने हुए हैं। समय रहते इनको भरे जाने की जरूरत के बावजूद कोई अफसर या कार्यदाई संस्था ध्यान नहीं दे रही। एक न एक दिन कोई बड़ा हादसा होगा तब अफसर चेतेंगे।
पी डब्लू ड़ी व प्रशासन को चाहिए कि बारिश का मौसम आने से पहिले रोड के गड्ढे, जो मिट्टी धसकने से खोखला हो गए है। जल्द उनकी मरम्मत कराई जाए।
कई एक खतरनाक गड्डे लगभग 200 मीटर के दायरे में दाहिने ओर बाएं दोनों तरफ है। गाड़ी चलाते समय थोड़ी भी सावधानी हटी समझिए पूरी की पूरी आपकी गाड़ी गड्ढे से नीचे चली जायेगी।
___
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshJune 18, 2023