2024 चुनाव में भाजपा के सफाए की हो चुकी तैयारी:शिवपाल सिंह2024
* मोदी का जादू खत्म, जनता अब नहीं आएगी बहकावे में

फोटो: रामवीर सिंह यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव साथ में उनके सुपुत्र आदित्य यादव अंकुर
____
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के सफाए की पूरी तैयारी हो चुकी है।
उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संगठन को मजबूती देने के लिए अखिलेश यादव समेत हम सभी ने दौरे शुरू कर दिए हैं।
एक सवाल के जवाब में कि 23 जून को देशभर के विपक्षी पार्टियों की आपसी एकता और मिलकर लोस चुनाव लड़ने को लेकर बैठक हो रही है, को लेकर उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी एकता की पहल सफल होती है, तो हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ,जो भी फैसला लेंगे,उसको हम सब स्वीकारेंगे, क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का देश भर में माहौल अब तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटें चुनावों में बड़ी भूमिका निभाएंगी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को उखाड़ फेंकने में सबसे मजबूत पार्टी है, इसलिए विपक्षी एकता में हमारी पार्टी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।
राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज देश में महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी धन की लूट तथा दोस्त उद्योगपतियों को देश बेचने जैसे मुद्दे जनता को आक्रोशित किए हुए हैं इसलिए अब मोदी सरकार का जाना तय है। उन्होंने कहा मोदी सरकार सारी मूर्तियों पर फेल हो गई है और जनता को उस पर अब विश्वास नहीं रहा है। जनता को मालूम हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी देश में संविधान का सफाया करने को अमादा है और लोकतंत्र को समाप्त करने में जुटी है, इसलिए अब किसी भी कीमत पर मोदी का जादू नही चलने वाला और न जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली है।

श्री यादव रविवार को ग्राम नगला भगवंत में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे वह इस गांव के निवासीऔर अपने विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रामवीर सिंह यादव के स्वास्थ्य का हालचाल जानने तथा गांव निवासी अजय यादव के 22वर्षीय पुत्र की गत दिनों हुई मौत से शोकाकुल परिवारीजनों को संवेदना प्रगट करने आए थे। उनके साथ उनके सुपुत्र और जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष आदित्य यादव ’अंकुर’ भी मौजूद थे।


अस्वस्थ रामवीर सिंह यादवसे उन्होंने कहा कि वह अपना इलाज बेहतर से बेहतर कराएं, हम हर तरह मदद करेंगे।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव,राहुल गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, राहुल यादव करहल,विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव “सोनू, मनोज ‘गोपी’ यादव, वेदव्रत गुप्ता, यशवंत चौबे,अमन यादव,गोपाल गुप्ता, सभासद शेष कुमार बिल्लू ,ऋषिकांतचतुर्वेदी, सुनील यादव ,रिपुदमन सिंह यादव,मुकेश यादव आदि मौजूद थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता