साहब, तीन वर्ष से मजदूरी के पैसे नहीं दे रहे सचिव
चकरनगर, इटावा। चकरनगर में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न किया गया। जिसमें क्षेत्र के 37 फरियादियों ने अपनी शिकायत पंजीकृत कराई। दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर क्षेत्र से सर्वाधिक शिकायतें जमीन से संबंधित दर्ज कराई गई।
दिव्यांग विपिन नामदेव हनुमंतपुर चौराहा निवासी ने डीएम से फरियाद करते हुए कहा कि साहब तीन वर्ष से सचिव मजदूरी के पैसे नहीं दे रहे है, तीन वर्ष से अधिकारियों के चक्कर लगाने में हजारों रुपये की पेट्रोल जल गई। दिव्यांग ने बताया कि हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर है। दिव्यांग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शाम तक समस्या के निस्तारण का आदेश दिया। इसी क्रम में अखिलेश कुमारी पत्नी ब्रजेश कुमार लालपुर बकेवर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि भरथना के एक डीसीएम मालिक ने उसके पति को 25 नवंबर को गायब करा दिया। महिला का आरोप है कि वह अब तक अधिकारियों को 40 प्रार्थना पत्र दे चुकी है, लेकिन उसके पति का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है। और न ही पुलिस ने गाड़ी मालिक से पूछताछ की। हरगोविंद फूटाताल ने बंदूक की नोक पर डरा धमका कर जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। रघुवीर सिंह टेड़ाढ़ाडा ने बैंक ऋण अदा करने के बाद भी जमीन मुक्त न करने बावत, सुरेंद्र ढकरा ने हैण्ड पंप रीवोर कराने, अशोक कुमार महंत पथर्रा ने मंदिर की जमीन मापखोज कर कब्जा मुक्त कराने, जगदीश परसौली ने जमीन से कब्जा कटाने, कृपाशंकर लीटेपुरा ने नाला से पानी निकलवाने बावत, भानू सिंह बरचौली ने विपक्षियों के द्वारा दबंगई के चलते अपनी ही भूमि पर निर्माणाधीन मकान को रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। जंडेल बिठौली व गायत्री देवी नहरपुल लगना ने जमीन की पैमाइश कराने बाबत, विश्वनाथ लीटेपुर ने 146 नंबर खेत में डाली गई चकरोड़ को समाप्त करने के संबंध में शिकायत पंजीकृत कराई।
सहसों ग्राम पंचायत के मजरा नदा निवासी विमल चौहान ने पंचायत में कराये गये रीवोर हैण्डपंप पानी न देने के संबंध में, अश्वनी राजौरिया ने सहसों पंचायत में सफाई न किये जाने बावत व शक्ति कुशवाहा ने सहसों गौशाला में बंद गोवंशियों को चारा-पानी न देने से हो रही मौत के संबंध में शिकायत पंजीकृत कराई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, डीएफओ सामाजिक वानिकी अतुलकांत शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. गीतराम, एसडीएम मलखान सिंह, इंचार्ज तहसीलदार अविनाश चौधरी, जनसूचना अधिकारी नीलम यादव, फरियादियों के सहयोग में पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी मौजूद रहे।