जसवंतनगर पालिका बोर्ड बैठक में नेता जी ‘मुलायम सिंह’ को समर्पित तीन प्रस्ताव पारित
*जसवंतनगर को चमकायें :- शिवपाल *पहली बोर्ड बैठक में शिवपाल सिंह रहे मौजूद *25 प्रस्ताव पारित हुए

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के नव निर्वाचित बोर्ड ने शनिवार को अपनी प्रथम बैठक में स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की स्मृतियों को सदा सदा के लिए स्मरणीय बनाने के लिए तीन प्रस्ताव पारित किए।


प्रथमआयोजित इस बैठक में चेयरमैन सत्यनारायण शंखवार व सभासदों द्वारा नहर के पुल तिराहे का सौंदर्यीकरण, नाला निर्माण , स्पीड ब्रेकर को हटाने का कार्य, मोहल्ला कोठी कैस्थ में नए बिजली दफ्तर के पास जलभराव को समाप्त करने हेतु सीवर लाइन डालकर सिरसा नदी तक नाला निर्माण कार्य, पेयजल बर्बादी रोकने हेतु नगर के समस्त स्टैंड पोस्ट्स में टोटी लगाने , ईदगाह परिसर में इंटरलॉकिंग बिछवाने, समस्त ट्यूबेल पर जल बर्बादी रोकने हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने , नगर की जाम की समस्या से निजात हेतु, सिरसा नदी पर पुल निर्माण , फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण ,बस स्टैंड चौराहे पर बड़ी टंकी परिसर में नवीन कार्यालय का तीन मंजिल निर्माण, होमगंज बार्ड में खटखटा बाबा की कुटिया के पास निर्मित तालाब का सौंदर्यीकरण, श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण, सिसहाट रोड पर पालिका भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर पार्क निर्माण व सौंदर्यीकरण , गुलाबबाड़ी में बाल्मीकि जी के मंदिर का सौंदर्यीकरण , शीतल पेयजल हेतु 25 वाटर कूलर की आपूर्ति, एक शव वाहन एवं दो शव फ्रीजर की आपूर्ति, तथा पालिका की कर वसूली को ऑनलाइन करने हेतु वेबसाइट ,सॉफ्टवेयर का कार्य तैयार करने के अलावा सभी सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डो की समस्याएं बोर्ड की बैठक में रखी, जिन्हें सर्वसम्मति से पास किया गया।
बोर्ड बैठक में पहुंचने पर विधायक शिवपाल सिंह यादव का स्वयं पालिकाध्यक्ष ने जोरदार अगवानी की ।बोर्ड वरिष्ठतम सभासद सदस्य राजीव यादव ने विधायक शिवपाल सिंह यादव, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी, कर अधिकारी अरविंद शर्मा तथा विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया ।इसके उपरांत पालिका अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित सभासदों का विधायक शिवपाल सिंह यादव से बारी बारी से परिचय कराया।

बैठक का संचालन बोर्ड सचिव अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर टैक्स अधिकारी अरविंद शर्मा, लिपिक नवनीत कुमार , शिवांग, आदि उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सभासद रहे मौजूद
__________
बैठक में सभी 25 वार्ड सभासद शोभा देवी, घमला देवी, मंजू देवी, शिखा शाक्य, देवेंद्र कुमार, आलिया बेगम, मीना देवी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, दिलीप कुमार, मोहिनी दुबे, सतीश चंद्र, अंकित कुमार, साधना देवी, कमल प्रकाश, सोनी शाक्य, सुधीर कुमार ,फैजान अहमद, राजीव यादव, गीता देवी, शेष कुमार, इरफान खां, मोहम्मद फारुख, रुचि देवी,एवं राजीव यादव मौजूद थे।
___
*वेदव्रत गुप्ता