यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा, “कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है”
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर बिना नाम लिए कहा कि, कुछ लोगों का पर्यटन टूर शुरू हो चुका है और वह घर में बैठकर ट्वीट करते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को बंगाल और हैदराबाद मॉडल बनाने की सोचने वाले भूल जाएं, उत्तर प्रदेश अगर अब बनेगा तो मोदी और योगी मॉडल बनेगा.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे दु:ख इस बात का है कि, जब कोरोना से लोग पीड़ित हो रहे थे तो विपक्ष के बहुत सारे जो नेता हैं, वह आज विभिन्न प्रकार की जातीय उन्माद को फैलाने के लिए झूठी विभिन्न प्रकार की मनघड़ंत बातों से लोगों में आक्रोश पैदा करने का सपना देख रहे हैं.
कुछ लोग साइकिल यात्रा पर निकलने का तो कुछ लोग और प्रकार के सम्मेलन करने का जो तरीका अपना रहे हैं, उस समय वह कहां थे जब कोरोना से पूरे वर्ष हमारा प्रदेश प्रताड़ित हो रहा था, तब घरों में बैठकर एयर कंडीशन कमरों में बैठकर केवल ट्वीट करते थे.