इटावा 24 मई, 2023 – माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुई।

इटावा 24 मई, 2023 – माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुई

माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सा विभाग, मनरेगा, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, कृषि विभाग, पशु धन, बेसिक शिक्षा, टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, नगर विकास, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राजस्व विभाग, सम्पूर्ण समाधान दिवस, विद्युत, जल निगम, पुष्टाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, समाज कल्याण, स्वरोजगार योजना, पूर्ति विभाग एवं पुलिस विभाग की गहनता से समीक्षा की गयी।

उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी चिकित्सक का पद खाली न रहे, सभी सब सेन्टर निरन्तर खोले जायें, बिजली कनैक्शन सभी जगह उपलब्ध रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्हांेने जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी सामुदायिक शौचालयों में पानी और बिजली का कनैक्शन मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि फसल बीमा योजना में जो कंपनियां मनमानी कर रहीं है उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने पेंशनरों के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिये जिससे कोई भी पात्र पेंशन से वंचित न रह जाये।

माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 12, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालयों 05 लाभार्थियों को चाबी वितरण, 10 लाभार्थियों को टेबलेट वितरण, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, 25 लाभार्थियों को बीज वितरण किया गया। उक्त अवसर पर सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायिका सदर सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, कुलपति आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान सैफई डा0 प्रभात कुमार, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गीताराम, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

उक्त के पूर्व माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला अस्पताल इटावा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुरूष इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीज प्रदीप शर्मा का हालचाल जाना। उन्होंने डाक्टरों की लापरवाही की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षण कक्ष के रजिस्टर आदि को भी देखा तथा चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान सैफई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेन्सी वार्ड में सर्वप्रथम भर्ती मरीज श्री तिलक सिंह चौहान से उनका हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों का 01 दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सैफई में निर्माणाधीन 500 बैड के अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उक्त के उपरान्त माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा मलिन बस्ती मडैया शिवनारायन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधि0 अधि0 नगर पालिका इटावा को पानी का जलभराव, साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। अन्त में माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा शिवपुरी टिमरूआ में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को कडे निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता में कोई लापरवाही न बरती जाये एवं कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।

Related Articles

Back to top button