गौवंश मरे पड़े,शवों का निस्तारण न होने से फैली बदबू

जसवंतनगर (इटावा)।  इलाके के ग्राम जुगौरा में पिछले शुक्रवार की शाम से मौत के मुंह में चली गई एक गौवंश का कोई धनी-धौरी नही है। उसे पशु पक्षी खासतौर से आवारा कुत्ते नोच नौचकर खाकर अपनी क्षुधा मिटा रहे।
    इसी  तरह का मामला महलई गांव से प्रकाश में आया है।वहां फैली बदबू से लोग परेशान हैं।
         जुगौरा में काली मंदिर के पास खेतो में मृत गौवंश पड़ा है। ग्राम प्रधान ने सचिव और लेखपाल  को सूचना दे दी।मगर गोवंश के शव का कोई निस्तारण नहीं हुआ है।  गौ रक्षक दल  भी जानकारी के बावजूद शव का क्रियाकर्म कराने में असमर्थ रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button