भारत और ब्रिटेन के बीच अगले माह होगी एफटीए पर अगले दौर की बातचीत, व्यापार वार्ता के ये हैं मायने

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की बातचीत अगले महीने दिल्ली में होगी। दोनों ही पक्ष व्यापार वार्ता को जल्द पूरा करने की कोशिश में लगे हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने  कहा कि व्यापार समझौते को लेकर होने वाली बातचीत में दोनों ही पक्ष एक-दूसरे से लेनदेन को लेकर बात करते हैं और इसका किसी भी देश में होने वाले चुनावों से कोई संबंध नहीं होता है।

सारंगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमारी कोशिश व्यापार वार्ता को तेज करने की है। पहले इसे पिछली दिवाली तक पूरा करने की समयसीमा रखी गई थी लेकिन कई वजहों से इसे आगे बढ़ाना पड़ा था। बहरहाल दोनों ही पक्षों की कोशिश वार्ता को जल्द-से-जल्द पूरा करने की है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौर में कुछ महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिलेगी। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता करने को लेकर बातचीत की प्रक्रिया 13 जनवरी, 2021 को शुरू हुई थी। इस वार्ता में 26 नीतिगत मुद्दे शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button