चक्रवाती तूफान मोचा से बांग्लादेश में अलर्ट जारी, जानें भारत के लिए कितना खतरनाक?

बांग्लादेश से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हवाओं की रफ्तार तेज होती जा रही है। बांग्लादेश में ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के मौसम विभाग (बीएमडी) की ओर से बताया गया है कि देश का सेंट मार्टिन आइसलैंड डूब सकता है।

बांग्लादेश मौसम विभाग के निदेशक मोहम्मद अजीजुर रहमान ने रविवार को बताया कि चूंकि सेंट मार्टिन द्वीप पर कोई बड़ा बुनियादी ढांचा या इमारत नहीं है, तूफान सीधे द्वीप से टकराएगा। अनुमान है कि तूफान सेंट मार्टिन के ऊपर से गुजरेगा। इसके कारण भारी मात्रा में पानी द्वीप के एक ओर से दूसरी ओर आ जाएगा। तूफान की तीव्रता कम होने पर पानी नीचे आ सकता है।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, मौसम विज्ञानी शाहिनुल इस्लाम ने कहा है कि तूफान का बड़ा हिस्सा व केंद्र म्यांमार के ऊपर से गुजरेगा और फिर कॉक्स बाजार के तट से टकराएगा।

Related Articles

Back to top button