एसएमजीआई में मनाया गया जोरदार ढंग से अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

* छात्र छात्राओं ने ली कर्तव्यनिष्ठता की शपथ 

    फोटो:- सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में नर्सिंग दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी
इटावा,12 मई। सर मदनलाल कालेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
   ।छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नर्सिंग की स्थापना करने वाली “फ्लोरेंस नाइटेंगल” के इतिहास और उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के बारे में  बताया गया ।
 छात्र-छात्राओं ने संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा देते स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता की।  आयोजित प्रतियोगिताओ में विभिन्न प्रकार के चार्ट और रंगोली के माध्यम से नर्सों के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया।
    इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल डॉ विद्या रानी सहित शिक्षकगणो में जय कुमार, श्वेता,डॉली ,रेनू,आकाश आदि उपस्थित रहे।  अंत में में सफल विजेताओं को पुरुस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई।
   संस्थान के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने नर्सिंग कालेज की सभी छात्राओं और मौजूद फैकेल्टी मेंबर्स से फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन से प्रेरणा लेकर भविष्य में लोगों की सेवा करने का आह्वान किया।
__
    *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button