7999 रुपये में मिल रहा हैं Nokia C22, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर डाले नज़र

नोकिया हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारतीय बाजार में Nokia C22 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में दो वैरिएंट वाले हैंडसेट हैं. एक 2GB + 64GB वैरिएंट जिसकी कीमत 7999 रुपये है और दूसरा वैरिएंट 4GB + 64GB स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 8499 रुपये है.

1. इसमें 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 720×1,600 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आता है. साथ में आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
2. इसमें ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A SoC प्रोसेसर है. फोन 2GB/4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है. यह एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है.
3. कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है.
4. इसमें दमदार बैटरी है, जो 3 दिनों तक चल सकती है. ये 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
5. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है.
6. फोन में ड्यूल नेनो सिम लग सकता है. कंपनी दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देगी.

Related Articles

Back to top button