जसवंत नगर की राजनीति के “पर्याय” महावीर सिंह यादव दुनिया में नहीं रहे

*लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में व्यक्ति

      जसवंतनगर (इटावा)। जसवंत नगर क्षेत्र की राजनीति के धुरी रहे 82 वर्षीय सपा नेता महावीर सिंह यादव बुधवार रात दुनिया में नहीं रहे।

 
 लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से करीब 15 किलोमीटर दूर उनकी ‘इनोवा’ गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा रौंदे जाने से उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण बताई जा रही है कि उनकी “इनोवा” गाड़ी का आगे का हिस्सा और जिस साइड में  वह बैठे थे, ध्वस्त हो गया है। मगर गाड़ी में सवार उनका ड्राइवर ,जिसे मोटा नाम से जानते हैं, तथा उनके साथ चल रहा एक युवक “आशु” को चोटें आई हैं।
   अपनी संघर्षपूर्ण  जिंदगी और जीवटता के  धनी महावीर सिंह यादव गंभीर ह्रदय रोगी थे।कई बार उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। कुल 3 वार उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई। फिर भी उन्होंने कभी चारपाई पर लेट कर अपनी जिंदगी नहीं बिताई और वह दूसरों के लिए प्रेरणाप्रद बने रहे कि गंभीर बीमारी के बावजूद कैसे।सक्रिय जिंदगी जी जाती है।
    नगर पालिका जसवंत नगर के चुनाव के बावजूद वह अपने समधी कृष्णा कोल्ड स्टोरेज के मालिक राम अवतार यादव  के बेटे अरुण यादव उर्फ गुड्डन को देखने मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव के लिए जसवंत नगर से बुधवार को दोपहर 12 बजे रवाना हुए थे। बाद में वहां शाम को अस्पताल  पहुंचकर रात करीब 8:00 जसवंत नगर के लिए रवाना हुए थे। यमुना एक्सप्रेस वे पारकर लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए जसवंतनगर आ  रहे थे और।आगरा से करीब 15 किलोमीटर आगे निकले थे ,तभी  लखनऊ एक्सप्रेस वे के आगरा के बाद पड़ने वाले पहले टोल से करीब 5-6  किलोमीटर पहले यह दुर्घटना रात10:30 और 11:00 बजे के बीच घटित हुई, जिसमें उनको गंभीर चोटें आई और उन्हें जब तक आगरा के जी जी नर्सिंग होम ले जाया जाता उनकी मृत्यु हो गई।
 इस दर्दनाक घटना की सूचना जैसे ही जसवंतनगर पहुंची, उनके दोनो पौत्र  विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू तथा टोनू यादव ,अन्य परिवारी जनों के साथ घटनास्थल के  लिए दौड़ पड़े।       
   समाचार लिखे जाने तक उनका पार्थिव शरीर जी जी नर्सिंग होम में था । उनके अत्यंत करीबी सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को सूचना दे दी गई थी। संभवत उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बारे में तय किया जा रहा था। इधर जसवंतनगर में उनके घर पर तथा गांव फतेहपुरा में हजारों शोकाकुल लोग मध्य रात को डटे हुए थे।
फोटो :- फाइल फोटो स्वर्गीय महावीर सिंह यादव तथा एक्सीडेंट में ध्वस्त हुई उनकी इनोवा गाड़ी
_____

Related Articles

Back to top button