पर्यावरण जागरूकता के लिये मां नारायणी कॉलेज में कला प्रतियोगिता आयोजित
पर्यावरण जाग *निशू ,अंश और प्रतिमा रहे टॉपर *प्रबंधक भुज वीर सिंह ने बांटे पुरस्कार
Madhav SandeshMay 10, 2023
____
जसवंतनगर(इटावा),।पर्यावरण जागरूकता को लेकर माँ नारायणी इंटर कॉलेज जसवंत नगर में बुधवार को एक वृहद स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रदूषण, बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ, सुरक्षित पृथ्वी ,दहेज प्रथा संयुक्त भारत, शक्ति भारत आज,.. आदि थीम पर विद्यार्थियों ने पोस्टर आदि बनाये। साथ ही इन विषयों पर अपने विचार भी व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनसे कहा कि जिन विषयों पर उन्होंने आज अपनी अभिव्यक्ति दी जाए उन्हें जीवन में भी उतारे। कॉलेज डायरेक्टर मोहित यादव”सनी” व प्रधानाचार्य अभिलाख सिंह यादव के साथ राजेन्द्र नाथ ,सूर्य प्रकाश,विजय पाल, सुबोध,रंजीत,पंकज शर्मा, कुलदीप, सोनू यादव , सपना शर्मा,सुषमा, परवीन,हेमलता, दीक्षा,नेहा,शालू, मोहिनी आदि स्टाफ मौजूद रहे।
सीनियर वर्ग में नीशू,कामना, काजल,अंजली,श्रष्टि ,आशा , संध्या,सारिका तथा जूनियर वर्ग में अंश वर्मा ,अभिषेक, प्रशांत,कृष्णा, नव्या, पायल
पब्लिक वर्ग प्रतिमा, अविया, प्रतीक, जिगर प्रतियोगिता में विजई रहे, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कारों से नवाजा।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
फोटो:- मां नारायणी इंटर कॉलेज में आयोजित कला प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी
Madhav SandeshMay 10, 2023