जिन विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं नहीं,उन पर होगी कार्रवाही: सकलेचा

*सभी संकुलों में आयोजित हुई फुटबॉल ट्रायल प्रतियोगिता *श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन

फोटो :संकुल स्तरीय फुटबॉल ट्रायल में चुने गए खिलाड़ी तथा  इनसेट में एबीएसए अलकलेश सकलेचा
जसवंतनगर (इटावा) विकास खण्ड जसवंतनगर की पाँच न्याय पंचायतों में संकुल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता/ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छह से आठ तक के बालक बालिकाओं ने सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया।
  भीखनपुर , जुगौरा, तिजौरा, कुंजपुर एवं निलोई  न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
   खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा ने कहा की स्वस्थ तन में, स्वस्थ मन का विकास होता है ।अतः सभी प्रधानाध्यापक बच्चों को खेलों में प्रतिभाग अवश्य करायें। जो विद्यालय किसी भी प्रतियोगिता में बच्चों को प्रतिभाग नही कराते है,  उन पर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने बताया कि प्रत्येक संकुल के योग्य प्रतिभागियों का चयन ब्लाक स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु कर लिया गया है।  ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता जून के चतुर्थ सप्ताह एवं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी।
आयोजित प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में संकुल शिक्षक जीतेन्द्र यादव मधुर श्रीवास्तव नितिन यादव राजेश कुमार अमरेश बाबू व खेल अनुदेशक निर्निमेष रामनरेंद्र केशव रोहित  देवेंद्र कुमार योगेन्द्र कुमार हरिओम शिवराज सिंह खालिद अजय कुमार कुलदीप विनोद  का विशेष सहयोग रहा।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button