4 दिन पूर्व मिले अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त उसके भाई ने की
_____
जसवंतनगर(इटावा) एक मई को जसवन्तनगर –बलरई के मध्य ग्राम तमेरा की मडैया में रेलवे लाइन।किलोमीटर नंबर 1175/25 पर मिले मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक के शव को देखकर मृतक के बडे भाई शाहिद आलम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी वार्ड 02 लहतोरा, बागनगर थाना अरारिया, जिला अरारिया बिहार ने अपने छोटे भाई अब्दुल वाजिद पुत्र सिराजुद्दीन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी उपरोक्त के रूप में की है । पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव को अन्तिम संसकार हेतु उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
*वेदव्रत गुप्ता