“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”,नारे के साथ निकली जागरूकता रैली
*बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल बच्चों की रैली
Madhav SandeshMay 4, 2023
फोटो:- मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते एबीएसए अकलेश सकलेचा
____
जसवंतनगर (इटावा)। यहां नगर में चल रहे नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर गुरुवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कंपोजिट विद्यालय जसवंतनगर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भव्य व विशाल रैली निकाली।
रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेचा ने हरी झंडी दिखाई गई।
रैली में ज्यादातर सभी छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे, इन तख्तियों पर मतदाता जागरूकता के नारे लिखे हुए थे तथा मतदान का महत्व बताया गया था। रैली में सभी बच्चे अनुसाशन पूर्वक जोरदार आवाज में नारे लगा रहे थे…. “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”… ‘कोई न छूटे अबकी बार वोट देना है सबका अधिकार’…’न जाति पे न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे’… ‘ सुनो दादी सुनो कक्का, वोट पड़ेगा अबकी पक्का’ आदि…!
सभी विद्यार्थी गणों द्वारा नगर की सड़कों पर शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में भ्रमण किया गया। जागरूकता रैली के इस कार्यक्रम में संकुल शिक्षक हाफ़िज़ अरशद हुसैन, फरहत जहां, प्रवेश गोयल, रिजवाना परवीन ,सरन बाबू, किरन, नेहा, प्रीती शुक्ला, शिवानी गुप्ता आदि ने सहयोग किया।
____
Madhav SandeshMay 4, 2023