आठ वर्षों से जैन बाजार में खराब पड़ा हैंडपंप,पेयजल के लिए भटक रहे लोग
Madhav SandeshMay 2, 2023
फोटो:- खराब खड़ा जैन मोहल्ले का हैंड पंप
जसवंतनगर (इटावा)। यहां नगर में कई सरकारी इंडिया मार्क हैंडपंप खराब पड़े हैं। प्यास बुझाने और अपनी जरूरत के पानी के लिए नागरिकों को भटकना पड़ रहा है। मगर न तो नगरपालिका और न ही जल निगम के अधिकारी इस संबंध में कोई कार्यवाही कर रहे हैं। नगर के मोहल्ला जैन बाजार में जैन भवन धर्मशाला से आगे स्थित एक हैंडपंप तो पिछले 8 साल से खराब पड़ा है। इसको रिबोर कराने की जरूरत है, लेकिन आज तक न तो इसे रीबोर और न ही इसे ठीक कराया गया है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गत गर्मियों की भांति इस बार भी लोगों को हैंड पंप से पेयजल मयस्सर नहीं है।
जैन बाजार निवासी तरुण मिश्रा आदि ने बताया कि कई वर्षों से हैंडपंप खराब पड़ा है और गंदा पानी निकाल रहा है। अनेकों बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक साफ पानी मिलना प्रारंभ नहीं हो सका। इन दिनों पालिका अध्यक्ष और सभासद का चुनाव चल रहा है जिसके लिए वोट मांगने आने वालों सेआने वालों से लोग इस हैंडपंप की खराबी की समस्या उनके सामने रख रहे हैं तथा उक्त समस्या का समाधान चाहते हैं।। जैन बाजार निवासी रेखा गुप्ता बतातीं हैं कि कई वर्षों से हैंडपंप खराब हैं, लेकिन किसी विभागीय अधिकारी को फर्क नहीं पड़ रहा है। गर्मी तेज पड़ने लगी है, ऐसे में जब नगर की पानी की टंकी की सप्लाई का पानी नहीं आता है ,तो लोगों को पीने के लिए दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी लाना पड़ता है।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshMay 2, 2023