समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरी, चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
*आदित्य यादव ने फीता काटा *सभी निकाय सीटें जीतेंगे:आदित्य
Madhav SandeshApril 29, 2023
फोटो जसवंतनगर के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतनारायण उर्फ पुद्दल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर तथा कार्यालय के समक्ष जुटी भारी भीड़
____
जसवंतनगर(इटाव)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतर गई है।
शनिवार को पार्टी के पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल का चुनाव कार्यालय भी यहां रेल मंडी रोड पर लुदपुरा तिराहा के पास आरंभ हो गया।
कार्यालय का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव ‘अंकुर’ ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट जुटेथे और विभिन्न वर्ग के लोगों की भीड़ थी।
चुनाव कार्यालय न होने से प्रत्याशी और कार्यकर्ता अभी तक”डोर टू डोर” प्रचार शुरू किए थे।अब बाकायदा यहां कार्यालय से नियोजित तरीके से प्रचार प्रसार हो सकेगा।
आदित्य यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के प्रति जो आक्रोश है, उसकी परिणति इन निकाय चुनावों में दिखेगी और हर जगह भाजपा को करारी मात मिलेगी। जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी ने बहुत ही ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता मैदान में उतारा है, जिसे जसवंत नगर की जनता दिल से चाहती है और उसे भारी मतों से जिताने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने साथ ही कहा कि नगरपालिका के इन चुनावों में इटावा जिले में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और इटावा जसवंतनगर, भरथना समेत सभी नगर पंचायतों पर समाजवादी पार्टी जीतेगी।
आदित्य यादव ने सभी पार्टी जनों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपना स्वयं का चुनाव समझ प्रचार करने में जुटेऔर पुद्दल को रिकार्ड मतों से विजई बनाएं।
आदित्य यादव का स्वयं प्रत्याशी के अलावा राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, हाजी मोहम्मद अहसान, सपा शिक्षक नेता अनिल प्रताप सिंह यादव,अजेंद्र सिंह गौर, खन्ना यादव ,पूर्व सभासद राजीव यादव, हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी मोहम्मद शमीम, अशोक यादव क्रांतिकारी, प्रदीप शाक्य गुड्डू, रघुवीर सिंह यादव, कृष्णा यादव, राजपाल सिंह यादव, विद्याराम यादव,सुनील यादव, गोपाल गुप्ता,सत्यवती यादव, दीपा यादव,राधादेवी, राम मूर्ति, राजेंद्र यादव पूर्व सभासद, सुभाष गुप्ता, मजरुल्लाह खान लड्डन, छोटे कल्लू यादव, सत्यभान शंखवार,हेमू शाक्य तथा निर्विरोध निर्वाचित सभासदो प्रमोद कुमार कठेरिया तथा दिलीप कुमार दिवाकर ने स्वागत किया।
उद्घाटन दौरान हाजी मोहम्मद अहसान तथा मुस्लिम समाज की ओर से आदित्य यादव अंकुर तथा प्रत्याशी सत्यनारायण सखवार पुद्दल का पटका ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया गया। जमकर समाजवादी पार्टी, शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे गूंजे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshApril 29, 2023