पानकुंवर स्कूल में नई शिक्षा नीति के तहत एक्टिविटी शिक्षण कार्यशाला का आयोजन
इटावा 27 अप्रैल। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक्टिविटी आधारित शिक्षण की कार्यशाला की गई । गतिविधि आधारित कार्यशाला में रॉकेट निर्माण, पेरिस्कोप ,कैलिडोस्कोप ,माइक्रोस्कोप टेलिस्कोप, लेक्टोमीटर, डांसिंग डॉल, डायनेमो लेविएशन ऑफ पेंसिल आदि की ग्यारह गतिविधियों जनपद औरैया से पधारे बृजेश दीक्षित एवं मेरठ से पधारे अंजलि ढाका द्वारा अपने-अपने विज्ञान प्रसार भारत सरकार के विपनेट क्लब के अंतर्गत किए हैं ।
सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेस वार्ता की गई । विद्यालय में कार्यक्रम 3 घंटे तक चला। संचालन गौरव यादव ने ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश यादव ,उप प्रधानाचार्य फ्रांसिस ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इन गतिविधियों द्वारा छात्राओं द्वारा जो विज्ञान के सिद्धांत सीखे गए ,वह भविष्य में कभी नहीं भूलेंगे…यह विचार कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व मुख्य अतिथि बृजेश दीक्षित द्वारा वयक्त किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के उपरांत गतिविधियों का फीडबैक लिया गया जिसमें समस्त छात्रों ने गतिविधियों आधारित सीखने की प्रमुख विधि को सर्वश्रेष्ठ बताया।
- *वेदव्रत गुप्ता