जिलाधिकारी ने बिजली के जर्जर तारों को बदलने के कार्यो की समीक्षा

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव। रायबरेली 27 अप्रैल, 2023। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के बीच से रोडवेज बस अड्डे को अन्यत्र किसी उचित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), एआरटीओ तथा एआरएम रोडवेज शुक्रवार को झकरासी, त्रिपुला सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर रोडवेज बस अड्डे के लिए संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने जनपद में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भी उचित स्थान चिन्हित करने का कार्य तेज करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में विभिन्न विभागों के प्रचलित कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली के जर्जर तारों की समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे कार्यो में तेजी लाई जाए तथा सड़क किनारे ट्रान्सफार्मर को उपयुक्त स्थान पर स्थानान्तरित करने एवं उन्हें जाली आदि से कवर करने जैसे कार्यो में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि सड़क पर यह अतिक्रमण के रूप में स्थापित न हो जाएं साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि भविष्य में जिस स्थान पर ट्रान्सफार्मर लगाये जाएं उसके लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग से समन्वय अवश्य बना लिया जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशानुसार ट्रान्सफार्मर को शिफ्ट करने के कार्य में सक्रिय से कार्य किया जाए।

Related Articles

Back to top button