हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज का उत्कृष्ट परीक्षाफल,फिर भी प्रचार प्रसार से दूर

_____ * इंटर की छात्रा संजना के 93% अंक

    फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर की टॉपर्स छात्राएं अपने प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ
जसवंतनगर (इटावा)। प्रचार और प्रसार से कोसों दूर रहने वाले नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज का परीक्षा

फल इस बार भी यूपी बोर्ड में उत्कृष्ट रहा है।

    मंगलवार को घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल में कॉलेज का हाईस्कूल का परीक्षा फल 99% तथा इंटरमीडिएट का 90% से अधिक रहा है।
   स्कूल की विज्ञान संवर्ग की इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी संजना ने 93% अंक प्राप्त करके कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। इस छात्रा के अलावा शिवा कुमारी के 86.2 तथा वैष्णवी के 85% अंक आए हैं।
कॉलेज के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि इंटरमीडिएट में 422 बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 192 बच्चे प्रथम श्रेणी में तथा उनमें से 21 बच्चे विद ऑनर्स पास हुए हैं।
     उन्होंने यह भी बताया हाईस्कूल परीक्षा में 609 बच्चे स्कूल से पंजीकृत थे, जिनमें से 582ने परीक्षा दी और 574 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं ।इस तरह से कॉलेज का हाई स्कूल का रिजल्ट लगभग 99 परसेंट रहा है। कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी प्रज्ञा ,जो कि एक रिटायर्ड अध्यापक की बेटी है और यहां सिद्धार्थ पुरी मोहल्ले में निवास करती है, उसने हाईस्कूल परीक्षा में 600 में 548 अंक प्राप्त करके व 92% के साथ कॉलेज टॉप किया है।
    प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने गर्व के साथ बताया कि हमारे कॉलेज के बच्चे न केवल परीक्षा रिजल्ट में उच्च श्रेणी प्राप्त करते हैं, बल्कि मंडल और प्रादेशिक खेलों में अनेक पदक जीतकर लाते हैं और कॉलेज को गौरवान्वित करते हैं। कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को अपने कॉलेज की टॉपर कुमारी संजना , प्रज्ञा कुमारी, शिवा को बुलाकर उन्हें पुष्प मालाऐं डालकर सम्मानित किया ।    प्रधानाचार्य ने सभी मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर कालेज शिक्षक प्रदीप कुमार यादव ,कौशलेंद्र यादव ,संजीव कुमार, डॉक्टर अनिल पोरवाल आदि मौजूद थे।
___
    फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर की टॉपर्स छात्राएं अपने प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ

Related Articles

Back to top button