उत्तराखंड सरकार को कांग्रेस ने किया टारगेट, युवाओं के लिए शुरू किया रोजगार दो अभियान

भाजपा सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार दो अभियान शुरू किया। पार्टी ने शुक्रवार को एक मोबाइल नंबर जारी कर इसकी शुरुआत की। इस नंबर पर मिस कॉल कर बेरोजगार, अभियान से जुड़ सकेंगे।

क्योंकि उन्होंने ही सात साल पहले युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। अब युवा कांग्रेस उस वादे को याद दिला रही है। पांच साल पहले बेरोजगारी की दर 0.6 प्रतिशत थी जबकि आज हर चौथा आदमी बेरोजगार है।

उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस 100 दिन अभियान चलाएगी। इस दौरान विधानसभा स्तर पर गोष्ठियां कर युवाओं को जागरूक किया जाएगा।। इसके विरोध में रोजगार दो अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदीप सूर्या, वैभव वालिया, हरदीप बरार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, आर्येंद्र शर्मा, शूरवीर सजवाण, राजीव महर्षि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button