जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन का वार्षिकोत्सव

बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा अवतरण थीम पर नृत्य-नाटिका रही आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। एनटीपीसी में महिला मंडल एवं बाल भवन द्वारा मनाए जाने वाला वार्षिक उत्सव संपन्न।दिबियापुर एनटीपीसी के जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन ने संयुक्त रूप से अपना वार्षिकोत्सव मनाया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की थीम रही “गंगा अवतरण”। वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण गंगा अवतरण थीम पर आधारित नृत्य-नाटिका रही। बच्चे एवं महिलाओं ने समान रूप से सम्मिलित होकर कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया। एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक वह महिला मंडल की अध्यक्षा ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एनटीपीसी में जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन में संयुक्त रूप से अपना व् उत्सव मनाया 15 दिनों तक चले नृत्य कार्यशाला में यह नृत्य-नाटिका तैयार की गयी थी, जिसे ज़ेक डांस स्टुडियों, मिर्जापुर के डांस टीचर रवि मौर्या ने तैयार करवाया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक जसवीर सिंह अहलावत व जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा सरोज अहलावत व मंडल एवं विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्याओं के द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गीत के पश्चात् जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा ने बताया कि बाल भवन एवं जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव का मुख्य संदेश यही है कि सीखें सिखाएँ मुस्कराएँ और खुशियाँ बाँटें। उन्होंनें सहर्ष कहा कि इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने का पूरा श्रेय जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन की महा सचिव निधि पांडेय व निहारिका शुक्ला को जाता है। साथ-साथ उन्होंनें पूरी टीम की भी सराहना की। जागृति महिला मंडल की महा सचिव, बाल भवन की महा सचिव द्वारा जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, दोनों ने ही बताया कि हमने जो भी कार्य किये वह अपनी अध्यक्षा के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ही सम्पन्न किये । मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन द्वारा गंगा अवतरण थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव अत्यंत ही सराहनीय रहा। खासकर नृत्य-नाटिका बहुत ही मनमोहक रही। उन्होंनें यह भी कहा कि इसमें दिये गये संदेश देवनदी गंगा की स्वच्छता एवं पावनता को बनाएँ रखें, पर हम सभी को अमल करना चाहिए। उन्होंनें बच्चों व महिला मंडल को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।साथ ही उन्होंनें ज्ञानदीप साक्षरता अभियान के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी नृत्य की भी सराहना की। इस अवसर पर जागृति महिला मंडल के साथ विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, डिप्टि कमांडेंट,सी.आई.एस.एफ. यूनिट जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्याएँ/सदस्याएँ एवं उनके परिवारजन, बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button