युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमेरिका से कुछ दिनों पूर्व आया था गांव, दो दिन बाद जाने की थी तैयारी

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

बिधूना,औरैया। जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का काम देखता था। कुछ दिनों पूर्व घर आया था। दो दिन बाद उसे अमेरिका वापस जाना था।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बरूआ बबीना सुखचैनपुर निवासी राकेश कुमार राजपूत वर्तमान में अछल्दा रोड़ पर राजकीय डिग्री कालेज के सामने मकान बनाकर रहते है। राकेश का बेटा भूपेन्द्र सिंह अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का काम देखता था। वह कुछ दिनों पूर्व ही अपने गांव आया था। घर पर शुक्रवार की सुबह उसकी पत्नी रूबी ने दलिया बनाया। जिसे खाकर वह मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। जहां पर युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।कुछ देर बाद परिजन ऊपर गए तो देखा कि कमरे में भूपेन्द्र पंखा से लटक रहा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। इसी बीच परिजन भूपेन्द्र को पंखा से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि भूपेन्द्र दो भाइयों में छोटा था। मृतक के पिता राकेश ने बताया कि मैं नीचे लेटा था। भूपेन्द्र मेरे पास बैठा था। वह दो दिन बाद अमेरिका जाने वाला था। बताया कि अपने कागज निकलवा के लाया है। कुछ देर बाद वह दलिया खाकर ऊपर चला गया। बताया कि छोटी बहू रूबी खाना बना रही थी। कुछ देर बाद बहू जब ऊपर गयी, तो देखा कि भूपेन्द्र पंखे से फांसी पर लटका है।सीएचसी अधीक्षक डाॅ. वीपी शाक्या ने बताया कि बरूआ बबीना सुखचैनपुर निवासी भूपेन्द्र को अस्पताल लाया गया था। जो कि मृत अवस्था में था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचा। जहां पर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button