चांद दिखा, ईद शनिवार को, जसवंत नगर की ईदगाह में नमाज सवेरे 8 बजे से

जसवंतनगर( इटावा)। रमजान के पाक महीने के बाद शुक्रवार शाम जब इस्लाम अनुयायियों को चांद का दीदार हुआ तो उनमें खुशी की लहर फैल गई ।हर तरफ एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया।

खुशी के इस मौके पर नगर की  मस्जिदो के आसपास के इलाकों में जमकर पटाखे गूंज लगे।
   चांद  दिखने को लेकर संशय उत्पन्न हो गया था, क्योंकि शाम से ही यहां जसवंत नगर इलाके के आसमान में बादल छा गए थे । अंधड़ चल रहा था। मगर 7:00 बजे के बाद पूर्वोत्तर की तरफ बादल  साफ हुआ और  छतों पर चांद के दीदार के लिए बेताब खड़े लोगों को  जैसे ही एक झलक चांद की दिखी,  एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया ,साथ ही ईद शनिवार को मनाए जाने को लेकर लोग खरीद-फरोख्त के लिए बाजारों की ओर दौड़ पड़े।
    जसवंत नगर की ईदगाह के एक सूत्र ने बताया कि शनिवार को ईदगाह पर प्रातः 8:00 बजे नमाज अदा होगी। फक्कड़ पुरा की  नूरानी मस्जिद पर यह पाक नमाज  8 बज कर 10 मिनट पर आरंभ की जाएगी।
_____

Related Articles

Back to top button