जसवंतनगर में सभासदी के लिए 42 नामांकन दाखिल, अध्यक्ष पद का एक भी नहीं
Madhav SandeshApril 21, 2023
____
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों के नामांकन तो हो रहे हैं ,मगर अभी तक अध्यक्ष पद के किसी भी प्रत्याशी ने पांचवा दिन बीत जाने के बावजूद नामांकन नहीं कराया है
नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के लिए नामांकन के पंचम दिवस की समाप्ति तक सभासद पदों हेतु 42 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
यह जानकारी जिला सह निर्वाचन अधिकारी इटावा ने अपनी विज्ञप्ति में दी है। जसवंत नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 10 नामांकन पत्र क्रय किए गए तथा 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 97 नामांकन पत्र क्रय किये गये हैं।
जसवंत नगर में पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सत्यनारायण संखवार के रूप में अपना प्रत्याशी बाकायदा घोषित कर दिया है ।कांग्रेस पार्टी ने भी शुक्रवार शाम को अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में किशन कुमार का नाम घोषित किया है।लेकिन शुक्रवार शाम तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था ।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा यहां से जय शिव बाल्मिकी को उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है। कांग्रेस पार्टी भी यहां प्रत्याशी उतारेगी और नाम तय कर लिया गया है मगर पार्टी में उसकी विद्वत घोषणा नहीं की है।
समाजवादी पार्टी टिकट का दावा कर रहे सरिता जाटव अरविंद्र नीतू और राजेंद्र दिवाकर ने पार्टी से बगावत के संकेत नहीं दिए हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार अभियान में जुट गया है
जसवंत नगर की अध्यक्ष सीट सीट सामान्य अथवा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने की स्थिति में चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार भागीरथ यादव करूं स्वयं चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं । वह समाजवादी पार्टी से सत्यनारायण संखवार को टिकट मिलने से खुश नहीं है और वह बगावत कर अपना मनपसंद का उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है और उस प्रत्याशी के लिए उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीदवा दिया है
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshApril 21, 2023