जसवंतनगर पालिका के अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी “पुद्दल” ने मुलायमसिंह की समाधि पर पहुंचकर आशीर्वाद मांगा

फोटो:- सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पार्पण कर आशीर्वाद लेते समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल 
_______

जसवंतनगर (इटावा)। सैफई में स्थित नेताजी मुलायम सिंह यादव  की समाधि स्थल लोगों  की प्रेरणा का बड़ा स्थल बन गया है। अक्सर लोग यहां आकर  पुष्पांजलि अर्पित कर उनका वरदहस्त और आशीर्वाद मांगते हैं।

   निकाय चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन का काम चल रहा है।  प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं ।जसवंतनगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने सत्यनारायण शंखवास उर्फ पुद्दल को प्रत्याशी घोषित किया है। पुद्दल 2017 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, तब उन्हें मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद और निर्देश पर पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा था । चुनाव में वह मात्र 123 वोटों से जब हार गए थे, नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उनसे कहा था कि हार- जीत कोई मायने नहीं रखती ,तुम जाकर मेहनत करो, जनता के बीच रहो, एक न एक दिन अवश्य जसवंत नगर के पालिका अध्यक्ष बनोगे।
  यह बात सत्यनारायण शंखवार पुद्दल को बराबर प्रेरणा देती रही।अब जब पार्टी ने उन्हें इस बार दोबारा टिकट दी है, तो वह दुनिया में अब न रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधिस्थल पर टिकट घोषित होने के बाद पहुंचे। समाधि स्थल पर उन्होंने अपना सर नवाकर पुष्पांजलि करते हुए नेताजी के चित्र के समक्ष खड़े होकर उनसे चुनाव में विजय का आशीर्वाद मांगा
 उनके साथ समाधि स्थल पर कई समाजवादी नेता भी पहुंचे थे।
*वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button