ईद मनाने के लिए “वारसी फाउंडेशन” ने 200 गरीबों को बाटी सैवइयां और मेवा
Madhav SandeshApril 21, 2023
फोटो:-ईद के लिए सैवइयां और मेवा आदि पाकर खुशी जाहिर करती गरीब मुस्लिम महिलाएं
जसवंतनगर(इटावा)। मुस्लिम समाज में समाज सेवा का काम करने वाली संस्था “वारसी फाउंडेशन” ने रमजान तथा ईद के त्यौहार को लेकर 200 से ज्यादा गरीब परिवारों को त्योहारी के रूप में सैवई, मेवे और अन्य खाद्य सामान वितरित किये।
यहां की समाजसेवी संस्था ‘ गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफर एजुकेशन सोसायटी’ ने यह गौर फरमाते कि रमज़ान माह के आखिरी दिनों में ईद की खुशियां गरीबों को भी मिल सकें!.. इसलिए संस्था की ‘ वेलफेयर फाउंडेशन’ ने गरीबों असहायों की मदद के लिए पिछली वर्षों की भांति इस बार भी हाथ बढ़ाएं। संस्था ने रमजान की शुरुआत से ही रोज़ा- इफ्तार किट का वितरण आरंभ किया था। ईद आने पर मेवा सैवई , वस्त्र आदि सामान 200 गरीब परिवारों को बांटे गए। यह सामग्रियां पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए।
इस नेक कार्य में संस्था प्रदेश अध्यक्ष फ़राज़ अहमद वारसी, जानिब सफ़वी, मो.नाहिद आदि लोग मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshApril 21, 2023