मदनलाल इंस्टिट्यूट में छात्र छात्राओं को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण

    *पुलिस के फायर सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने लगाया शिविर

फोटो -मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में फायर सेफ्टी की जानकारियां देते अफसर तथा मौजूद छात्र-छात्राएं
________
इटावा,18 अप्रैल। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन  इटावा में इटावा पुलिस के फायर सेफ्टी विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय फायर सेफ्टी प्रशिक्षण में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी इटावा सनत कुमार पटेल के नेतृत्व में फायर सेफ्टी प्रशिक्षण  छात्र छात्राओं के समक्ष सम्पन्न हुआ।       कॉलेज के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा तथा रजिस्ट्रार परिवंदर सिंह ने फायर ऑफिसर सनत कुमार पटेल तथा उनकी पूरी टीम का विद्यालय आगमन पर भव्य स्वागत किया।
    एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में एसएमजीआई के बी फार्मा एवम डी फार्मा के कई सैकड़ा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सनत कुमार पटेल ने अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण के दौरान बताया कि, साधारणतया आग 5 प्रकार की होती है तथा अलग-अलग वस्तुओं पर अलग-अलग प्रकार से ही प्रतिक्रिया देती है इसी तरह से आग को नियंत्रित करने के भी अलग-अलग उपाय होते हैं। उन्होंने सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे आपके घरों में
घरेलू गैस सिलेंडर को अपनी दैनिक दिनचर्या में सावधानीपूर्वक कैसे उपयोग करें एवम घरेलू गैस सिलेंडर से कभी भी घटना घटित होने पर आग को कैसे नियंत्रित करें यह उन्होंने फायर कंट्रोल के प्रयोग को स्वयं करके भी दिखाया जिससे उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन हुआ । साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को बारी बारी से फायर सेफ्टी प्रयोग में प्रतिभाग कराया एवम साहस एवं धैर्य का पाठ भी पढ़ाया इसके साथ ही बाकी अन्य प्रकार की आग की घटनाओ को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए अधिकारिक विभागीय नंबर भी साझा किए। अग्निशमन प्रभारी ने छात्रों को विशेष रूप से यह भी बताया कि फायर ब्रिगेड वाहन को कभी भी सड़क पर तुरंत रास्ता अवश्य ही दे दें जिससे कि वाहन घटनास्थल पर समय से पहुंचकर आग को नियंत्रित कर सके। इस विशेष प्रशिक्षण में कालेज का समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने प्रभारी अग्निशमन अधिकारी का इस महत्वपूर्ण विषय पर कालेज आकर छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष आभार प्रकट किया।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button