डाॅ. अम्बेडकर के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता 

माधव सन्देश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर रविवार को भुएमऊ के भीम नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा की वजह से आज समाज में दलित, पिछड़ा और वंचितों को जीने का हक मिला है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील दत्त ने कहा कि अंबेडकर ने समाज को अंधेरे घर से निकाल कर प्रकाशमान किया है। उनकी तरफ से किए गए कामों को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। विशिष्ट अतिथि एसएन मौर्य, राजेश कुरील, विमल किशोर, अमरेंद्र आजाद ने कहा कि बाबा साहेब ने हम लोगों के उत्थान के लिए बहुत बड़ा काम किया है।

भुएमऊ के भीम नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बजरंगी लाल गौतम, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा सभी को सौंपी।

इस मौके पर संतोष गौतम, जीकेस यादव, शिवमोहन गौतम, जितेन्द्र यादव, विनोद यादव, शिवप्रताप मौर्य आदि लोग मौजूनंद रहे।

Related Articles

Back to top button