बाबा परमहंस महाराज दिव्य शक्ति के रूप में आए थे दिबियापुर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। महाआरती में सम्मिलित होने पहुंचे 81 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने सुनाए बाबा से जुड़े संस्मरण। बाबा परमहंस महाराज दिबियापुर में एक दिव्य शक्ति के रूप में आए थे। उनके जीवन काल में काफी चमत्कार देखे गए। माना तो यहां तक जाता है कि उनके कारण ही दिबियापुर में काफी विकास हुए हैं। आज उनके नाम पर बने दिव्य धाम में महाआरती करने से सुखद अहसास हो रहा है। यह बातें बाबा परमहंस धाम में महाआरती करने पहुंचे वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष 81 वर्षीय हरी कुमार पालीवाल ने कहीं।

गुरुवार शाम रेलवे परिसर स्थित श्री बाबा परमहंस धाम में हुई महाआरती में हरी कुमार पालीवाल ने बताया कि वह जब पढ़ते थे। तब बाबा परमहंस महाराज दिबियापुर आए थे। बाबा परमहंस महाराज के जीवन पर कई संस्मरण उन्होंने सुनाए। इससे पहले समिति के संस्थापक अध्यक्ष हरी कुमार पालीवाल के साथ समिति के पदाधिकारियों धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, रमेश कुमार शुक्ला, रामासरे अवस्थी, प्रदीप मिश्रा, रामकिशोर वर्मा, अटल बिहारी चतुर्वेदी, डा.रामचंद्र दीक्षित, अशोक कुमार त्रिपाठी, सुखलाल गुप्ता, बारेलाल पाल, सोनेलाल प्रजापति ने खासी संख्या में मौजूद महिलाओं पुरुषों के साथ महाआरती की। ओमनारायण मुन्ना पोरवाल एवं उनकी पत्नी मीरा पोरवाल ने बाबा परमहंस धाम में खिचड़ी भोग प्रसाद वितरित कराया। वरिष्ठ नागरिकों को बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव गट्टे पोरवाल, कमलाकर दुबे, नवीन गणेश पोरवाल, संतोष सोनी, श्रीनिवास पोरवाल, राजू वर्मा, अमित पोरवाल, विकास गुप्ता, कन्हैया पोरवाल, कुलदीप यादव, डा.कपिल, बीनू पोरवाल, सोनू गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मुकेश पोरवाल, श्रीकृष्ण सविता, संजय राठौर आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।

Related Articles

Back to top button