बाबासाहेब के संविधान ने दलितों और पिछड़ों को सम्मान दिलाया: आदित्य

 *उनके संविधान के बल पर देश आगे बढ़ा

 फोटो: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आदित्य यादव अंकुर

जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के युवा नेता और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव “अंकुर” ने शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद  करते हुए कहा है कि बाबासाहेब ने यदि संविधान समतामूलक न बनाया होता, तो आज देश में दलितों और पिछड़ों की कोई पहचान न होती।

   श्री यादव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर क्षेत्र के सिसहाट गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे।
    उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में बाबा साहब अंबेडकर का पग पग पर अपमान किया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी संविधान को न केवल  नकार रही है, बल्कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को समाप्त करना चाहती है।
    अंकुर यादव भरी दुपहरी में 12 बजे अंबेडकर पार्क सिसहाट पहुंचे थे। वहां पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उनकी प्रतिमा के सामने कई मिनट तक वह नमन की मुद्रा में  खड़े रहे।
   इस अवसर पर उनके साथ  क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव  के प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ,राहुल गुप्ता, सत्यनारायण शंखवार पुद्दल, संतोष संखवार ,डॉ  प्रो धर्मेंद्र जाटव ,डॉक्टर अनिल कुमार ,गोपाल गुप्ता तथा  गांव के ग्राम प्रधान हनुमंत यादव समेत भारी संख्या में  आसपास के दलित और पिछड़े मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button