इटावा बकेवर सराय मिट्ठे में कुंड़ड़रिया रजवाह मे खनंदी काट देने से सराय मिटठे बना टापू ।

बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सराय मिट्ठे में कुंड़ड़रिया रजवाह मे खनंदी काट देने से सराय मिटठे बना टापू
जो कि सारे गांव में निकलने तक की जगह नहीं है ।वही भोगनीपुर डिवीजन रामगंगा बना निचली नहर से निकलने वाले कुड़ड़रिया रजवाह में खनदी होने के कारण मुगल रोड पर रखी पुलिया से निकलकर पानी ग्राम सराय मिटठे में आ रहा है ।जिसमें ग्राम के किसान पानी की कमी के कारण धान व सरसों में पानी भरने थे परंतु वह तो भर नहीं पाए परंतु रजवाह की खंदी कट जाने से पूरा गांव टापू की तरह उतरा रहा है। वहीं ग्राम वासियों ने प्रशासन से मांग की है इसका पानी का कोई उपाय किया जाए नहीं तो यह गांव वासियों में मुसीबत व बीमारियों से जूझ रहा है।

Related Articles

Back to top button