औरैया,बारिश के कारण विद्यालय मे भरा पानी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

अटसू ,,कस्बा के मुहल्ला कुलुरूआ मे दो दिन से हो रही बारिश से गाव मे बना तालाब उफनागया जिसके कारण प्राथमिक विद्यालय प्रांगड जलमग्न हो गया।वही किसानो की खेतो मे बोई बाजरे की फसले पानी भरने से गिर पडी।क्षेत्रीय किसान चरनसिह,जगत सिह,सन्तोष,रजनीश,दयाराम,भूपेन्द्र ने बताया कि हमारी बोई फसल पानी भरने से जमीन पर गिर पडी गिरने से फूल व पौधे को भारी नुकसान पहुचा है।जबकि कई खेतो का पानी इधर उधर निकाला।अत्यधिक पानी बरसने फसलो को बडा नुकसान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button