OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन की खरीद पर आपको मिलेगा एक्सचेंज बोनस, ऐसे उठाए ऑफर का लाभ
OnePlus 9 Pro 5G को ऑफर में खरीदने वाले लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. वेबसाइट (Oneplus.in) से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के इस खूबसूरत लुक वाले इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज बोनस के जरिए 7,000 रुपये की एडिशनल छूट दी जाएगी.
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है.
OnePlus 9 Pro 5G एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन का मुख्य आकर्षक है इसका बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप, जिसे Hasselblad के साथ मिलकर तैयार किया गया है.
ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इसमें 65W का वायर चार्जिंग सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 50W का वायरलेस चार्जर सिस्टम दिया गया है.