इटावा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सिपाहियों ने छात्राओं को किया जागरूक

महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेस-3 अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों पर महिला बीट अधिकारी द्वारा अपने- अपने बीट क्षेत्र के गांव के आस पास के विद्यालयों में पहुंचकर बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों एवं उनकी रोकथाम के संबंध में किया गया जागरूक।

आज मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिहं के निर्देशानुसार जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु महिला आरक्षियों को बीट वितरित की गयी थी जिसके क्रम में महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओ/बालिकाओं/छात्राओं के साथ मीटिंग आयोजित की गयी इस मीटिग मे बीट आरक्षियों द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं- महिला हेल्प लाइन 1090,यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरुक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्रओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सुचित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वयं के मोबाइल नम्बर दिए गए ।

Related Articles

Back to top button