तहसीलदार की सरकारी कार के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

• सोमवार की देर शाम तहसीलदार अजीतमल को सरकारी आवास पर छोड़कर अपने घर जा रहा था मृतक ड्राइवर

फोटो-सरकारी गाड़ी के ड्राइवर की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद लोग

अजीतमल/ औरैया ((योगेंद्र गुप्ता))

अजीतमल तहसील के तहसीलदार की सरकारी कार के चालक की पैदल घर जाने के दौरान रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद चालक के परिजनों में कोहराम मच गया , सूचना पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए ।

अजीतमल कस्बे के मोहल्ला सूर्य नगर निवासी नफीस (45). पुत्र नन्हे खां अजीतमल तहसील में तहसीलदार अजीतमल की सरकारी गाड़ी का चालक था। सोमवार की देर शाम वह तहसीलदार हरिश्चंद्र को उनके सरकारी आवास पर छोड़कर गाड़ी खड़ी करने के बाद , पैदल ही कस्बे के सूर्य नगर स्थिति अपने घर जा रहा था। रास्ते में अचानक गिरकर बेहोश हो गया। राहगीरों ने पहचान कर उसके परिजनों को जानकारी दी , सूचना मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गए जहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पति की अचानक मौत पर पत्नी तथा पुत्री शुभी व पुत्र अयान ,आकिब सहित परिजनों का का रो रोकर बुरा हाल था , तहसील के सरकारी गाड़ी के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी पर कोतवाली पुलिस सहित स्थानीय अधिकारी भी अजीतमल अस्पताल पहुंच गए। कार चालक की अचानक मौत के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मनीष पुरवार ने बताया युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button