किसान की करीब 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत गांव इमिलिया निवासी किसान के 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र चकरनगर के थाना भरेह क्षेत्र के गांव इमिलिया निवासी किसान जनवेद सिंह पुत्र जाहर सिंह के 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव वालों ने जैसे ही आग की घटना को देखा तत्काल मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जी जान से जुट गए,चलते मेहनत आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन जनवेद सिंह के 8 बीघा (१६० विशे) गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह घटना सुबह करीब 9:00 बजे की बताई जाती है। खबर पर थाना पुलिस भरेह और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। जैसे ही सूचना संबंधित तहसील को दी गई संबंधित लेखपाल विवेक यादव भी एडीओ कृषि बृजेश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। सूत्रों की माने तो यह आग हाईटेंशन लाइट के तार जो खेत से निकले हुए हैं किसी तरह चिंगारी(आग की ठिणगी) के चलते पके हुए गेहूं की फसल में गिरी जिससे आनन-फानन में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर 8 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जनवेद सिंह की क्षति पूर्ति के लिए प्रशासन मदद करें ताकि जनवे सिंह का परिवार भूखों मरने की कगार पर न पहुंचे।